नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर:कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन और प्रशासन सभी इसे कम करने के लिए तमाम हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं. शासन के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार से सोमवार तक का लगने वाला 55 घंटे का लॉकडाउन फिर से तीसरी बार लगाया गया है. जिसे शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद ही अन्य अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे हैं और लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाने में लगे हुए है. इस दौरान लॉकडाउन का नियम लोगों को बताने के साथ ही ब्लैक फिल्म लगाकर गाड़ियों से चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
55 घंटे का लॉकडाउन गौतमबुद्ध नगर जिले में तीसरी बार लगाया गया तीसरी बार लगा 55 घंटे का लॉकडाउन
गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक का लगने वाला साप्ताहिक लॉकडाउन फिर लगा दिया गया है. लॉकडाउन को पूरी तरीके से सफल बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह खुद ही सड़कों पर उतर कर गाड़ियों को चेक करने में लगे हुए हैं और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान कर रहे हैं. इसके साथ ही जिले के तीनों जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी सभी अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए आह्वान कर रहे हैं. 55 घंटे चलने वाले लॉकडाउन को पूरी तरीके से लगाया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं जो लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों के सख्त निर्देश
55 घंटे का लगने वाले सप्ताहिक लॉकडाउन के संबंध में अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने घरों में रहे, बेवजह अपने घरों से लोग ना निकले. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक आवश्यकता की ही दुकानें खुली रहेंगी. जिसमें राशन ,मेडिकल और सब्जी की दुकान शामिल हैं. कोई भी व्यक्ति अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के निर्देश अनुसार पुलिसर्मी सरकारी गाड़ियों पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को बता रहे हैं.