दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: गेहूं की फसल में लगी भयंकर आग, बड़े नुकसान से किसान निराश

By

Published : Apr 14, 2022, 8:31 PM IST

आग लगने के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने आग लगाई तो नहीं है. इस विषय में जांच पड़ताल की जा रही है. दमकल विभाग और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.

28 bigha of wheat crop gutted by fire in ghaziabad
28 bigha of wheat crop gutted by fire in ghaziabad

गाजियाबाद:शहर के मसूरी इलाके में गेहूं की फसल में भयंकर आग लग गई. करीब 28 बीघा में फैली हुई गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. दमकल की गाड़ियों ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच काफी नुकसान हो चुका था. बताया जा रहा है कि इलाके के तीन किसानों के खेत आसपास हैं. तीनों किसानों के खेत इस आग से प्रभावित बताए जा रहे हैं. बड़ा नुकसान होने की वजह से किसान निराश हैं.

आग लगने के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने आग लगाई तो नहीं है. इस विषय में जांच पड़ताल की जा रही है. दमकल विभाग और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि गेहूं की कटाई भी हो चुकी थी. उसके बाद आग लगी है, जो सबसे ज्यादा दुखद बात है. क्योंकि किसानों के पूरे साल की मेहनत आग ने तबाह कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

पूरा खेत काली राख के ढेर में तब्दील हो गया है. हालांकि राहत इस बात की जरूर है, कि अन्य खेतों तक आग नहीं फैली। नहीं तो पास के गांव को भी वह प्रभावित कर सकती थी. दमकल ने वक्त रहते हुए आग पर काबू पा लिया, लेकिन धुआं काफी ज्यादा होने की वजह से भी आसपास के लोगों को दिक्कत आई. मगर सबसे बड़ी दुखद उन किसानों की घड़ी है. जिनका नुकसान इस फसल के जलने से हो गया है. देखना यह होगा कि इस पर सरकार की तरफ से क्या राहत दी जाती है.

पढ़ें:Ghaziabad में प्रदूषण का कहर बरकरार, Red Zone में वसुंधरा का AQI

ABOUT THE AUTHOR

...view details