नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 138 रह गया है. जबकि जिले में अब तक 26 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:तीन महीने बाद दिल्ली में कोरोना हजार के पार, 24 घंटे में आए 1101 नए केस
ये भी पढ़ें:एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका
जिले में कोरोना मरिजों की संख्या 138
मंगलवार को गाजियाबाद में कोरोना के लगातार बढ़ रहें एक्टिव मरीजों में राहत देखने को मिली. गाजियाबाद में एक दिन में 24 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जिससे जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में अब तक कोरोना के 26,999 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अब तक 26,779 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना वायरस से 102 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत दर्ज नहीं हुई है.