दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 23, 2020, 8:56 PM IST

ETV Bharat / city

गाजियाबादः क्रिसमस पर चर्च में एक बार में होगी 100 लोगों की एंट्री

गाजियाबाद में क्रिसमस को लेकर चर्चों में सोशल डिस्टेंसिंग के सभी इंतजाम किए गए हैं. चौधरी मोड़ के कैथोलिक चर्च को फूलों से सजाया जा रहा है. क्रिसमस ट्री को भी तैयार किया जा रहा है. सजावट का काम अंतिम दौर में है.

100 people will enter the church at one time on Christmas
क्रिसमस पर चर्च में एक बार में होगी 100 लोगों की एंट्री

नई दिल्ली/गाज़ियाबादः क्रिसमस की तैयारियां काफी जोरों शोरों से चल रही हैं. इस बार यह त्यौहार कोरोना काल में आया है. लिहाजा चर्चों में सोशल डिस्टेंसिंग के सभी इंतजाम किए गए हैं. गाजियाबाद के प्रमुख चर्चों में से चौधरी मोड़ के कैथोलिक चर्च को फूलों से सजाया जा रहा है. क्रिसमस ट्री को भी तैयार किया जा रहा है. सजावट का काम अंतिम दौर में है. चर्च के फादर का कहना है कि क्रिसमस के दिन एक बार में चर्च के भीतर से 100 लोगों को आने की अनुमति होगी.

क्रिसमस पर चर्च में एक बार में होगी 100 लोगों की एंट्री


महामारी के खत्म होने की होगी प्रार्थना

चर्च के फादर जोसेफ जोज़ ने बताया कि सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की जा रही है. क्रिसमस पर यही प्रार्थना करेंगे कि महामारी से देश और दुनिया को छुटकारा मिले. हालांकि, कोरोना के चलते अधिकतर लोगों ने घर से ही प्रेयर करने का निर्णय लिया है. सबको उम्मीद है कि जल्द कोरोना देश और दुनिया को अलविदा कह देगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ेःकोरोना का क्रिसमस पर असर, लोगों में नहीं दिख रहा उत्साह


घरों में भी हो रहा सजावट का काम
क्रिसमस का उत्साह सबसे ज्यादा बच्चों में रहता है. उन्हें सैंटा क्लॉज का इंतजार रहता है. इसके लिए घरों की सजावट भी की जाती है. क्रिश्चियन समाज के लोगों में मुख्य रूप से मनाया जाने वाला क्रिसमस लाइटिंग का त्यौहार है. लोग घरों में क्रिसमस ट्री बनाते हैं और उसे लाइटों से सजाते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details