नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले में एक और विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई है. जिले के गांव रजपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में मृतका के परिजनों ने बताया कि दहेज में कार व लाखों रुपये की नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता नाजीमा की हत्या कर दी. सदर थाना पुलिस ने मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान के जिला अलवर के नौगांव निवासी असरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी बेटी नाजीमा की शादी दस वर्ष पहले पलवल के गांव रजपुरा निवासी अनीस के साथ की थी. शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन नाजीमा के ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अक्सर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. जिसको लेकर कई बार नाजीमा के साथ मारपीट भी की गई.