दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: प्यार के बीच रोड़ा बना तो पत्नी ने करवा दी पति की हत्या - delhi

फरीदाबाद के महिदपुर इलाके के रहने वाले गुलजार से एक महिला के अवैध संबंध थे. पति रामप्रसाद उनके अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था. महिला ने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेत कर हत्या करवा दी.

फरीदाबाद: प्यार के बीच रोड़ा बना तो पत्नी ने करवा दी पति की हत्या

By

Published : Apr 16, 2019, 5:43 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने की खबर सामने आई है. आरोप है कि एक महिला ने अवैध सम्बन्धों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेत कर हत्या करवा दी. मृतक के परिजनों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.

फरीदाबाद: प्यार के बीच रोड़ा बना तो पत्नी ने करवा दी पति की हत्या

भाई की बात भी नहीं मानी बहन

गौरतलब है कि मृतक रामप्रसाद की पत्नी के फरीदाबाद के महिदपुर इलाके के रहने वाले गुलजार से अवैध सम्बन्ध थे. रामप्रसाद उनके अवैध संबंधो के आड़े आ रहा था. मृतक के साले की माने तो रामप्रसाद और उसे इस बारे में पता चल गया था. जिसके चलते उसने अपनी बहन को डांट भी लगाई थी, लेकिन वह नहीं मानी और उसने अपने आशिक गुलजार के साथ मिलकर रामप्रसाद की हत्या करवा दी.

वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि महातपुर के जंगलों में एक ऑटो में एक युवक की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद वो मौके पर पर पहुंचे तो मृतक की पहचान रामप्रसाद के रूप में हुई. जो फरीदाबाद के ही रामनगर का ही रहने वाला था. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details