नई दिल्ली/पलवल:अनाज मंडियों में सोमवार को सरकार के आदेश पर किसानों के अनाज की खरीद की गई. मंडियों में किसान मैसेज के आधार पर अपनी अपनी फसल लेकर पहुंचे. जहां आढ़तियों ने उनके अनाज की खरीद की. अनाज मंडी में कोरोना वायरस को लेकर जारी हिदायतों का पूरा ख्याल रखा गया है. इस दौरान सभी लोग मास्क लगाकर काम करते दिखाई दिए.
मंडियों में अनाज लेकर पहुंचे किसानों ने बताया कि उनके पास मार्केट कमेटी ने मोबाइल पर मैसेज भेजा था. जिसमें कहा गया था कि वे अपनी फसल लेकर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहुंचे. किसानों ने बताया कि वो मैसेज के अधार पर अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे. जहां आढ़तियों ने उनकी फसल की खरीद की. किसानों ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से अनाज की खरीद में देरी हो रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और सभी लोगों को मास्क वितरित किया गया.
सभी सेंटरों पर सैनिटाइजर की सुविधा दी गई