दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

पैसे की लेनदेन को लेकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मथुरा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया की उन्होंने ये हत्या शराब के नशे में की थी.

two accused arrested for murder of youth in Hodal palwal
होडल व्यक्ति मर्डर केस

By

Published : Oct 26, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: होडल में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर 36 साल के रूपचंद नाम के शख्स की यूपी के मथुरा में हत्या कर दी थी और शव को छाता के जंगलों के कुएं में डाल दिया था.

पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

हत्या मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से हत्या में प्रयोग की गई एक बाइक और मृतक के आधार कार्ड को बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में सात आरोपी शामिल हैं. जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बहन ने दर्ज कराई थी शिकायत

थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि 15 अक्टूबर को होडल के गांव भुलवाना की रहने वाली सविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 अक्टूबर से उसका भाई रूपचंद घर नहीं पहुंचे हैं. काफी तलाश के बाद भी रूपचंद नहीं मिल पाया था. पुलिस ने बताया कि सविता के बयान पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी थी.

इस कारण की हत्या

जांच में पाया कि रूपचंद को यूपी के छाता निवासी राहुल ने किसी काम से अपने पास बुलाया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित करके आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया और आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक रूपचंद उर्फ ढिल्लू पर उसके डेढ़ लाख रुपए थे और जब उसने उससे कई बार पैसे मांगे तो उसने पैसे देने में आनाकानी की.

शराब के नशे में की थी हत्या

इसको लेकर उसने अपने छह साथियों के साथ मिलकर रूपचंद की हत्या कर दी. ये हत्या शराब के नशे में की थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रूपचंद को होडल से स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया और उसको जिला मथुरा के छाता के जंगलों में उसको खूब शराब पिलाई और उसके बाद साफ से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरी में बंद करके कुएं में डाल दिया.

पुलिस ने शव को कुए से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया और उसको भी अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details