दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: सरकारी अस्पतालों में समाजसेवियों ने मरीजों को बांटे फल

पलवल में भारत विकास परिषद ने होडल के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए. इस दौरार मौके पर उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे.

social workers distributed fruits to patients in government hospitals in palwal
समाजसेवियों ने मरीजों को बांटे फल

By

Published : Aug 16, 2020, 11:02 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: होडल में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी भारत विकास परिषद ने होडल के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए. उपमंडल अधिकारी ने अस्पताल में फल वितरित करने से पहले पौधा रोपण किया. इस मौके पर उप मंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ नाथूराम गर्ग और संस्था के अन्य लोग मौजूद रहे.

समाजसेवियों ने मरीजों को बांटे फल

एसएमओ डॉ. चरण सिंह सौरोत ने कहा की यह एक अच्छा काम है. इस तरह के काम लोगों को समय-समय पर करने चाहिए. क्योंकि इन सरकारी अस्पतालों में गरीब लोग ही इलाज कराने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा की ऐसे काम एक दिन ही नहीं रोजाना करने चाहिए. ताकि गरीब लोगों की मदद हो सके और इन गरीब लोगों को पौष्टिक आहार मिल सके. उन्होंने कहा की जच्चा-बच्चा और माताओं को अस्पताल में दूध भी वितरित करना चाहिए. ताकि वो स्वास्थ्य और सही हो सकें.

वहीं समाज सेवी डाक्टर जे के मित्तल ने कहा की वो हर वर्ष और हर त्याहारों पर संस्था की तरफ से अस्पताल में गरीब व बीमार लोगों को फल वितरित करते हैं. उन्होंने कहा कि उनको ये कार्य करने से बहुत खुशी मिलती है. इस तरह के कार्य इस संस्था द्वारा लगातार किए जाते हैं और हर व्यक्ति को ऐसे कार्य करने चाहिए. ताकि गरीब लोग भी यह महसूस कर सकें कि उनका भी कोई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details