दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीलिंग को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक, सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी

जिले के व्यापारियों ने सीलिंग को लेकर बैठक बुलाई और सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया.

सीलिंग को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक

By

Published : Mar 7, 2019, 11:10 PM IST

फरीदाबाद: दिल्ली से चलकर सीलिंग का भूत अब फरीदाबाद में व्यापारियों में डर पैदा कर रहा है. रिहायशी प्लाटों पर कॉमर्शियल गतिविधियों का प्रयोग करने वाले व्यापारियों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. जिसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकान के बाहर दीवार लगानी शुरू कर दी हैं.

प्रशासन ने जारी किया नोटिस
बता दें कि 2008 में याचिकाकर्ता के. एल गेरा ने एक याचिका हाई कोर्ट में दाखिल की थी. जिसमें उन्होंने शिकायत दी थी कि फरीदाबाद के रिहायशी प्लाटों पर काम किया जा रहा है जिसे बंद किया जाए. जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उसे सील करने के नोटिस जारी कर दिए हैं.

सरकार का झूठा आश्वासन
वहीं इस पूरे मुद्दे पर पूर्व विधायक चंदर भाटिया ने कहा सीलिंग को लेकर ये बैठक बुलाई गई है. सरकार व्यापारियों को बस झूठे आश्वासन देती है. जिससे व्यापारियों में रोष है. व्यापारी पिछले 60 सालों से बाजार में बैठे हैं उन्हें इतनी आसानी से उखड़ने नहीं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details