नई दिल्ली/फरीदाबाद:देश में कोरोना विस्फोट के साथ ही कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की सांसें अटका दी हैं. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की बात सामने आई है.
वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले के मेट्रो हॉस्पिटल में केवल 2 से 3 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है. अस्पताल की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. यहां 200 मरीजों की जिंदगी दाव पर लगी है.