नई दिल्ली/फरीदाबाद: गुरुवार को फरीदाबाद की रेजिडेंट सोसाइटी की आरडब्ल्यूए की दबंगई का मामला सामने आया है. वीडियो में काफी अफरी-तफरी और शोरगुल का माहौल है. जिसमें कुछ महिलाएं चिल्ला रही हैं और आरडब्ल्यूएल प्रेसिडेंट पर आरोप लगा रहे हैं कि वो बाउंसर्स से उनके साथ मारपीट कर रहा है.
फरीदाबाद में रेजिडेंट सोसाइटी में हुई जमकर मारपीट, महिलाओं ने बनाया वीडियो - लड़ाई फरीदाबाद आरडब्ल्यू सोसाइटी
रेजिडेंट्स का आरोप है कि आरडब्ल्यूएल प्रेसिडेंट गुंडागर्दी कर रहा है. प्रेजिडेंट की तरफ से सीनियर सिटीजन और महिलाओं से भी मारपीट की गई है.
फरीदाबाद विवाद वीडियो लड़ाई फरीदाबाद आरडब्ल्यू सोसाइटी
ये मामला ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-89 के पीयूष हाइट्स सोसाइटी का है. जिसमें बिजली का मीटर बदलवाने को लेकर पूरा विवाद हुआ है. रेजिडेंट्स का आरोप है कि आरडब्ल्यूएल प्रेसिडेंट गुंडागर्दी कर रहा है. प्रेजिडेंट की तरफ से सीनियर सिटीजन और महिलाओं से भी मारपीट की गई है.
इस वीडियो में कुछ लोग हॉकी और डंडों के साथ दिख रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण है और गाली-गलौज भी की जा रही है. वहीं रेजिडेंट्स ने गुस्से में आकर एक शख्स की पिटाई भी की है.