नई दिल्ली/फरीदाबाद:हर शहर छोटे-छोटे सेक्टरों और कॉलोनियों से बनता है. इन सेक्टरों और कॉलोनियों की देखरेख में RWA यानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अहम रोल होता है. कॉलोनी के विकास के लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं.
साथ ही लोगों की परेशानियों को दूर करने में प्रशासन और लोगों के बीच एक मुख्य भूमिका निभाती हैं. अगर बात औद्योगिक नगर फरीदाबाद की करें, तो यहां 100 के करीब कॉलोनियां हैं और करीब 71 कॉलोनियों में RWA का संचालन हो रहा है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: दो महीने बाद दिल्ली में कोरोना 400 के पार, रिकवरी दर भी सबसे कम
विकसित हो रहे शहरों में आज भी कई तरह की समस्याएं होती हैं. पक्की सड़कों से लेकर साफ-सफाई और यहां तक कि पीने का पानी भी, इन्हीं समस्याओं को दूर करने और प्रशासन के साथ तालमेल रखने में RWA का अहम योगदान होता है. वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और प्रधान रोजाना कॉलोनी में हो रहे कामकाज पर नजर रखते हैं और ये कोशिश करते हैं कॉलोनी में रह रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.