नई दिल्ली/फरीदाबाद: दशहरा के दिन रावण दहन को लेकर फरीदाबाद प्रशासन बेहद सख्त नज़र आया. फरीदाबाद में किसी भी जगह रावण दहन नहीं होने दिया गया. फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा मैदान के पास बनी मालवीय वाटिका में प्रशासन ने रावण दहन को रोककर रावण के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
फरीदाबाद में एक भी जगह नहीं हुआ रावण दहन, ये है वजह
फरीदाबाद में दशहरे पर रावण दहन नहीं किया गया है. फरीदाबाद प्रशासन ने रावण दहन पर पूर्ण रूप से रोक लगा रखी थी और जहां राहण दहन के लिए कार्यक्रम हुआ, वहां भी प्रशासन ने कार्रवाई की.
रावण दहन
कार्यक्रम के आयोजक की मानें तो उन्होंने जिला प्रशासन से इसकी अनुमति ली थी, लेकिन अंतिम समय पर प्रशासन ने रावण दहन नहीं होने दिया. वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आयोजकों ने रावण दहन की अनुमति नहीं ली थी और इसीलिए रावण दहन को रोक दिया गया.
फरीदाबाद प्रशासन ने बढ़ते हुए प्रदूषण और कोरोना वायरस के मद्देनजर रावण दहन पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि फरीदाबाद में प्रदूषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करने में लगा है.
Last Updated : Oct 26, 2020, 5:56 AM IST