नई दिल्ली/पलवल: इस ठिठुरती हुई ठंड में जहां लोग अपने बचाव के लिए कई तरह के साधनों का उपयोग करते हैं तो वहीं बेसहारों को सड़क पर रात काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. जिले में गरीब और बेघरों के लिए बनाए गए रैन बसेरे खस्ता हालत में हैं.
ना कोई अधिकारी इनकी सुध ले रहा है और ना ही लोगों को इनके बारे में जानकारी है. किसी धर्मशाला में रजाई नहीं है तो किसी में रात में ताला लटक जाता है. अधिकारियों की अनदेखी के चलते गरीबों को फुटपाथों पर ही रात काटनी पड़ती है.
किसी धर्मशाला में रजाई नहीं तो किसी में जड़ा है ताला
जिला प्रशासन द्वारा पलवल में जाट धर्मशाला, ब्राह्मण धर्मशाला और पलवल बस स्टैंड में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी नहीं है. जाट धर्मशाला में बने रैन बसेरे में प्रशासन ने ना तो रजाई की व्यवस्था की है और ना ही अलाव की. धर्मशाला के मैनेजर द्वारा लोगों के लिए रजाई और गद्दे की व्यवस्था की जाती है. इसमें ना तो प्रशासन देखरेख करता है और ना ही रेड क्रॉस सोसाइटी.