दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CAB के खिलाफ सड़कों पर आए लोग, 'हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करना चाहती है सरकार' - सिटिजन अमेंडमेंट बिल

सिटिजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ आज मुस्लिम बाहुल्य बड़खल गांव के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और और बिल को वापस लेने की मांग की

protest of muslim youth against citizen amendment bill in faridabad
CAB के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2019, 2:36 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर आज फरीदाबाद में मुस्लिम बाहुल्य बड़खल गांव के लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान इन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिटिजन अमेंडमेंट बिल के पोस्टरों को जला दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

CAB के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि सरकार देश के बाकी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह आनन-फानन में सिटिजन अमेंडमेंट बिल लेकर आई है और हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई के इस प्यार को वह इस बिल के माध्यम से खत्म करना चाहती है.

'हिंदू और मुस्लिम के बीच में खाई पैदा करना चाहती है'
मुस्लिम युवाओं की माने तो हिंदुस्तान में हिंदू और मुस्लिम के बीच में किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. उन्होंने कहा कि लेकिन इस बिल से ऐसा लगता है जैसे सरकार हिंदू और मुस्लिम के बीच में खाई पैदा करना चाहती है क्योंकि बिल को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये बिल केवल मुसलमानों के खिलाफ बनाया गया हो.

मुस्लिम युवाओं की मांग
मुस्लिम युवाओं के मुताबिक देश पहले ही बेरोजगारी, मंदी, नोटबंदी, जीएसटी जैसी परेशानियों को झेल रहा है. ऐसे में इस बिल के आने के बाद माहौल और खराब होगा. मुस्लिम युवाओं की मांग है कि इस बिल को तुरंत वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details