नई दिल्ली/ फरीदाबाद:बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का एक ऑडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में एक पुलिस अधिकारी ढाबा मालिक से मुफ्त में खाना मांग रहा है. और पैसे मांगने पर देख लेने की धमकी भी देता है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
फरीदाबाद: फोन पर धमकाकर फ्री खाना मांगता है पुलिसकर्मी! ऑडियो वायरल
बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का एक ऑडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में एक पुलिस अधिकारी ढाबा मालिक से मुफ्त में खाना मांग रहा है. और पैसे मांगने पर देख लेने की धमकी भी देता है.
पुलिसकर्मी का ऑडियो हुआ वायरल, etv bharat
ढाबा मालिक रवि यादव का कहना है कि पुलिसकर्मी रोज गश्त के दौरान उसके ढाबे पर आते हैं और उसे धमकी देते हैं. मुफ्त खाना देने से मना करने पर कहते हैं कि गर्म तवे पर बैठा दूंगा.
वहीं इस ऑडियो पर एएसआई श्रीराम से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन पुलिस की इस तरह की धमकी भरी ऑडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.