दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल से पलवल वासी निराश, बोले- महंगाई ने तोड़ दी कमर

पलवल में रहने वाले लोगों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने का असर रसोई पर भी दिखाई दे रहा है. वाहन चालक तस्वीर देशवाल और राकेश भारद्वाज ने बताया कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ेगी.

palwal people disappointed due to surge in petrol and diesel-prices
महंगाई ने तोड़ी कमर

By

Published : Feb 20, 2021, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से वाहन चालकों में निराशा देखी जा रही है. ऐसे में पलवल में वाहन चालक अपने वाहनों में तेल डलवाने में कंजूसी बरतते दिखाई दे रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि अब उन्हें सोच-समझकर वाहन चलाना पड़ेगा.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल से पलवल वासी निराश, देखिए वीडियो

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से बिगड़ा बजट

बता दें कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण वस्तुओं व कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों व अन्य चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं. पेट्रोल व डीजल के बढ़ रहे दामों के कारण माल भाड़े में वृद्धि हो रही है. जिस कारण बढ़े हुए भाड़े का असर वस्तुओं की कीमत पर हो रहा है. वहीं रसोई पर भी इस मंहगाई का खासा असर दिखाई दे रहा है. वाहन चालक तस्वीर देशवाल और राकेश भारद्वाज ने बताया कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:-रविवार सुबह ब्लू लाइन मेट्रो पर होगी मरम्मत, यहां सेवा रहेगी बाधित

महंगाई ने तोड़ी कमर- स्थानीय निवासी

लोगों का कहना है कि बढ़ती मंहगाई ने गरीब आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. अगर जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम कम ना किए गए तो इसका असर गरीब आदमी के लिए बहुत ही हानिकारक होगा. गरीब आदमी के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना भी कठिन हो जाएगा. रोटी-कपड़ा और मकान, सब मंहगा हो जाएगा. इसलिए तेल की कीमतों को कम करना अत्यंत आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details