नई दिल्ली/पलवल:जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच चुकी है, जिनमें से 39 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और 4 मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पत्नी और पुत्र में कोरोना का संक्रमण
नई दिल्ली/पलवल:जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच चुकी है, जिनमें से 39 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और 4 मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पत्नी और पुत्र में कोरोना का संक्रमण
मंगलवार को जो कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वो पलवल के कुशक गांव के रहने वाले हैं. दिल्ली में कार्यरत एक युवक की 26 वर्षीय पत्नी और उसके आठ वर्षीय पुत्र में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि एक महिला और उसके आठ वर्षीय बच्चे में कोरोना का संक्रमण मिला है. महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता था, वहीं से इस महिला के पति में संक्रमण फैला.
उन्होंने बताया कि जब ये युवक पलवल जिले में अपने गांव में अपने परिवार के पास आया, तो इससे इसकी पत्नी और इसका आठ वर्षीय पुत्र भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो गया.