नई दिल्ली/फरीदाबाद: नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है, लेकिन इसका विरोध पूर्वोत्तर में किया जा रहा है. असम से लेकर अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में CAB का विरोध लगातर तेज हो रहा है. वहीं इसके उलट इस बिल के आने से जिन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल गई है, वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
CAB पास होने पर झूमे पाकिस्तान से आए शरणार्थी कहीं खुशी, कही गम !
फरीदाबाद में भी ऐसे कई परिवार हैं, जो कई साल पहले पाकिस्तान से अपना सब कुछ छोड़कर भारत आ गए थे. भारत में उन्हें छत और रोटी तो मिली, लेकिन वो कभी भारत के नागरिक नहीं बन पाए. ऐसे शरणार्थी अब बिल पास होने के बाद भारत के नागरिक बन जाएंगे.
शरणार्थियों के बीच पहुंचा ईटीवी भारत
पाकिस्तान से आए शरणार्थियों से उनकी राय जानने ईटीवी भारत की टीम फरीदाबाद पहुंची. नागरिकता संशोधन बिल के पास होने से पाकिस्तान से आए शरणार्थियों में खुशी का माहौल देखने को मिला. बिल के पास होने पर पाकिस्तान से आए शरणार्थी जमकर थिरके और उन्होंने इसके लिए ना सिर्फ पीएम मोदी का धन्यवाद किया, बल्कि भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
शरणार्थियों ने जमकर किया डांस
पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने कहा कि उन्हें रोटी की इतनी चाह नहीं थी, जितनी भारत की नागरिकता की थी. वो कई सालों से यहां रह रहे हैं, बावजूद इसके पहले किसी ने उनके बारे में नहीं सोचा. उनके जीवन की एक नई शुरुआत इस बिल के पास होने से हुई है और अब वो भी भारत के नागरिक बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि अब वो भी देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे.
बिल पास होने से मिला नया जीवन- शरणार्थी
शरणार्थियों ने बताया कि वो 2008 से पाकिस्तान से भारत आए थे. जिन परिस्थितियों में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ा और जिन परिस्थितियों में वो भारत आए. इस दौरान उन्होंने एक लंबे वक्त तक मुसीबतों को झेला है. कई तरह की मुसीबतें उनके सामने आई. वो बार-बार पाकिस्तानी कह लाए गए, जबकि पाकिस्तान में भी उनके साथ गलत बरताव किया गया. अब जब बिल पास हो गया है तो उनके जीवन को जीने के लिए नई उम्मीद मिल गई है.
शरणार्थियों ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
इस मौके पर शरणार्थियों ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया, साथ ही साथ गृह मंत्री अमित शाह का भी तह दिल से शुक्रिया किया.