नई दिल्ली/फरीदाबाद:ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में अवैध रूप से बनी हुई बिल्डिंग को तोड़ने के लिए पहुंचा नगर निगम का दस्ता बैरंग वापस लौट आया. भारी पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ दस्ता कार्रवाई करने पहुंचा था. लेकिन बीच में ही किसी का फोन आने के बाद तुरंत ही कार्रवाई रोक दी गई.
अवैध बिल्डिंग तोड़ने पहुंचा था निगम, बजा फोन और रुक गई कार्रवाई
2 दिन पहले भी नगर निगम का यही दस्ता बिना पुलिस फोर्स के बिल्डिंग को धराशायी करने के लिए पहुंचा था, लेकिन लोगों के भारी आक्रोश के सामने उनको अपनी तोड़फोड़ की कार्रवाई रोककर वापस लौटना पड़ा था.
महज खानापूर्ति करते हुए अवैध निर्माणकर्ता से एक सादे पेपर पर एफिडेविट के नाम पर एक कागज लेकर वापस हो गए. जब मीडिया ने अवैध निर्माण ना तोड़ने की बात पर ज्वाइंट कमिश्नर से सवाल किया तो उन्होंने भी कैमरे पर माना की बिल्डिंग का निर्माण अवैध है, लेकिन बिना कर्रवाई पूरी किए जब उनसे लौटने की वजह पूछीतो वेकैमरे पर बगलें झांकते नजर आए. मीडिया के सवालों परकैमरे से मुंह छुपाते हुए अपनी गाड़ी मे बैठ कर निकल गए.
2 दिन पहले भी नगर निगम का यही दस्ता बिना पुलिस फोर्स के बिल्डिंग को धाराशायीकरने के लिए पहुंचा था, लेकिन लोगों के भारी आक्रोश के सामने उनको अपनी तोड़फोड़ की कार्रवाई रोककर वापस लौटना पड़ा था.