नई दिल्ली/पलवल:शहर में एकदूधिया की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक कोरोना के 32 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिस दूधिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो दिल्ली-एनसीआर में दूध की सप्लाई करता था. इसके संपर्क के 17 लोगों को आइसोलेट किया गया है.
जिले में अब तक 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. 21 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि लोग घरों में रहें. अपने आप को साफ-सुथरा रखें. हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें. एक दूसरे संपर्क में न आए.
जिन लोगों को कोरोना के लक्षण लगते हैं, वो सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके. इस बीमारी से बचने के लिए सभी का एक साथ आना जरूरी है. जबतक लोग प्रशासन का सहयोग नहीं करेंगे. इस बीमारी से पार पाना मुश्किल है.
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 13300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 450 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में अबतक करीब 209 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं.