नई दिल्ली/फरीदाबादःसूरजकुंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इंदौर से आए पूर्ण गुजराती नामक कलाकार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उनके हाथों बनाई गई इटालियन मार्बल की मूर्तियां लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. उनके पास गौतम बुद्ध से लेकर तमाम हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं.
तीन पीढ़ियों से कर रहे हैं काम
इंदौर से आकर सूरजकुंड मेले में अपने हाथों से बनाई गई इटालियन मार्बल की मूर्तियों को लेकर आए पूर्ण गुजराती की तीन पीढ़ियां इसी काम में लगी हुई हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्ण गुजराती ने बताया कि वो तीन पीढ़ियों से इन मूर्तियों को तराशने का काम कर रहे हैं.
सूरजकुंड मेले में छाई इटालियन मूर्तियां, इंदौर से आए हैं कलाकार इटालियन मार्बल की खास मूर्तियां
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पूर्वजों से विरासत में ये काम सिखा है और आप उनका बेटा इस काम को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि वो वास्तु के हिसाब से भी मूर्तियां तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि इटालियन मार्बल को खासतौर से मूर्तियों के लिए प्रयोग में लाया गया है.
गौतम बुद्ध से लेकर हर प्रकार की मूर्ती
पूर्ण गुजराजी ने कहा कि पूरे सूरजकुंड में केवल उन्हीं के पास इटालियन मार्बल की मूर्तियां मिलेंगे और उनके पास गौतम बुद्ध से लेकर भगवान श्री कृष्ण सहित अन्य प्रकार की मूर्तियां है. उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले में उनको दुकान लगाने की जगह मिली है. उनके लिए खुशी की बात है, क्योंकि अपनी कला को बचाने के लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं.