दिल्ली

delhi

पलवल में स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने की हड़ताल

By

Published : Apr 14, 2021, 5:35 PM IST

पलवल के नागरिक अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर रखे गए 15 कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा निकाल दिया गया है. जिसके विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

Health department employees strike in Palwal
पलवल में स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने की हड़ताल

नई दिल्ली/पलवल: जिले में स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल का मामला सामने आया है. बता दें कि नागरिक अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर रखे गए 15 कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा निकाल दिया गया है. जिसके विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि जब तक 15 कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं लिया जाता है जब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी.

पलवल में स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने की हड़ताल

ये भी पढ़ें:दिल्ली में तापमान ने एक बार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दशक बाद 13 अप्रैल सबसे गर्म

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि हम लगभग चार-पांच साल से स्वास्थ्य विभाग में लगातार काम कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय हमने रात-दिन घर की परवाह ना करते हुए स्वास्थ्य विभाग में काम किया है. लेकिन उसके बाद हमें यह नतीजा देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details