नई दिल्ली/पलवल:होडल की अनाज मंडी में धान की फसल की सरकारी खरीद नहीं होने के कारण मार्केट कमेटी के अधिकारियों और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के सामने किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों ने खरीद करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों और मार्केट कमेटी के अधिकारियों पर फसल की सरकारी खरीद नहीं करने का आरोप लगाया है.
किसानों का कहना है कि अधिकारी मील मालिकों के साथ मिलीभगत कर किसानों की फसल को औने पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं मार्केट कमेटी के सचिव दीपक का कहना है कि किसानों की धान की फसल की सरकारी खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब किसानों को समझा दिया गया है. जिससे किसान संतुष्ट हो चुके हैं.