दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

VIDEO: फरीदाबाद की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कार और स्कूटी भी जलकर हुई राख - फरीदाबाद केमिकल फैक्ट्री आग वाहन जले

फरीदाबाद के ओल्ड चौक पर मंगलवार को एक फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला. आग लगने से वहां रखे केमिकल के ड्रामों में भी ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां खड़े वाहन भी जलकर राख हो गए.

fire broke out in factory at old chowk faridabad
फैक्ट्री में आग

By

Published : Jun 29, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: मंगलवार को शहर के ओल्ड चौक के पास एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के गोदाम में रखे केमिकल के ड्रम में आग लग गई थी जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ है. वहीं कुछ ड्रामों में ब्लास्ट भी हो गया जिसके बाद गोदाम के पास खड़ी एक कार और स्कूटी भी जलकर राख हो गई.

VIDEO: फरीदाबाद की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कार और स्कूटी भी जलकर हुई राख

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बझाने में जुट गई. फैक्ट्री में लगी आग की लपटों से उठा धुआं कई किलोमीटिर की दूरी तक देखा जा सकता था. बताया जा रहा है कि आग लगने से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर हो चुका है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: टोहाना में देर रात दो गुटों के बीच हुआ पथराव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details