नई दिल्ली/पलवल: दिल्ली पुलिस से ट्रैक्टर परेड की परमिशन मिलने के बाद पलवल में धरने पर बैठे किसानों ने ट्रैक्टर परेड की फाइनल रिहर्शल की. 26 जनवरी को सुबह 8 बजे सैकड़ों ट्रैक्टर तिरंगे के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में एक तरफ सेना की परेड होगी तो वहीं दूसरी तरफ किसान ट्रैक्टर परेड कर कृषि कानूनों को लेकर अपना रोष व्यक्त करेंगे.
पलवल में धरने पर बैठे किसानों ने ट्रैक्टर परेड को लेकर की फाइनल रिहर्शल दिल्ली में आजादी से अब तक गणतंत्र दिवस के मौके पर या तो जवानों की परेड या फिर स्कूल, कॉलेज के छात्रों की परेड देखी गई है. लेकिन पहली बार दिल्ली को सड़कों पर तिरंगे झंडे के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान परेड करते दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:टिकरी और ढांसा बॉर्डर पहुंचा 'राजस्थान का जहाज', ट्रैक्टरों के साथ परेड में लेंगे हिस्सा
पलवल के अटोहा चौक पर पिछले 53 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं और अब गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों में काफी उत्साह है. किसानोंं का कहना है कि ट्रेक्टर परेड में महिलाओं ट्रैक्टर लेकर परेड करती दिखाई देंगी. किसानों ने कहा कि दिल्ली पुलिस दवारा दिए गए रोडमैप पर काम किया जा रहा है और सभी किसान अपना पहचान पत्र साथ लेकर दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढ़ें:करनाल: किसान परेड के लिए मुफ्त में ट्रैक्टर की रिपेयरिंग करने में लगा दरड़ गांव का मकैनिक
किसानों ने कहा कि ये इतिहास में पहली बार होगा जब देश का किसान और देश का जवान दोनों दिल्ली में एक साथ राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे. किसानों ने कहा कि 26 जनवरी को पूरा देश ट्रैक्टर परेड में किसानों की देश भक्ति देखेगा और उन लोगों को पता लगेगा जो किसानों को खालिस्तानी, टुकड़े-टुकड़े गैंग या कांग्रेसी कहतें हैं.