फरीदाबाद: शनिवार को किसान देशव्यापी चक्का जाम करेंगे. इसी के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से किसानों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में ससस्त्र पुलिस बल के 3500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एंबुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड और वज्र आदि वाहन भी तैनात रहेंगे.
ये भी पढे़ं-किसान आंदोलन में शामिल ये 8 साल का बच्चा कभी नहीं गया स्कूल, पीएम को फर्राटेदार अंग्रेजी में दे रहा नसीहत
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में किसी भी तरह से अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस कानून के दायरे में रहकर अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी. शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठकर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए.