दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

faridabad: पुलिस ने किया नकली घी की फैक्ट्री का भंडोफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने 1054 लीटर नकली घी बरामद किया है. पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अभी मुख्यारोपी फैक्ट्री मालिक पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

faridabad police busted fake ghee factory and arrested five accused
नकली घी की फैक्ट्री

By

Published : May 29, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:पुलिस ने नकली घी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कंपनी में नकली घी बनाया जा रहा था और अमूल, मदरडेरी, पतंजलि और कृष्णा जैसी नामी कंपनियों का मार्का लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था. ये घी ना केवल सेहत के लिए हानिकारक है बल्कि जानलेवा भी है.

पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फैक्ट्री में काम करने वाले रोहित, महावीर निखिल, संदीप और फैक्ट्री के मैनेजर अतुल शामिल हैं. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अनंगपुर मुहाल चौडा मोहल्ला में एक मकान की बेसमेंट में नकली घी बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द, अस्पताल प्रबंधन बोला- मरीजों से नहीं वसूला एक्सट्रा चार्ज

पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारी के साथ मिलकर फैक्ट्री पर छापा मारा और जरूरी दस्तावेज चेक किए. जांच के दौरान सामने आया कि जो दस्तावेज कंपनी चला रहे लोगों की तरफ से दिए गए हैं वो पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. ना ही वो घी बनाने का लाइसेंस अधिकारियों को दिखा पाए.

इसके बाद पुलिस ने वहां पर मौजूद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 1054 लीटर नकली घी बरामद किया गया. जिनके अलग-अलग पीपों पर अमूल, मदरडेरी, पतंजलि, कृष्णा, मिल्कफूड जैसी बड़ी कंपनियों का मार्का लगा हुआ था. पूछताछ में ये भी सामने आया कि मुख्यारोपी फैक्ट्री मालिक ललित अभी फरार है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में सड़क पार कर रहे युवक को कार ने कुचला, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details