नई दिल्ली/फरीदाबाद:यहां के नगर निगम पर बिजली विभाग का पिछले 2 साल से 38 कनेक्शनों का 1 करोड़ 30 लाख रुपए बकाया है. बिजली विभाग की तरफ से केवल नोटिस थमा कर खानापूर्ति की जा रही है जबकि आम आदमी पर बिल बकाया होने के चलते उसके घर का मीटर तक उतार लिया जाता है.
बिजली आज की सबसे महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक है चाहे वो घर हो या फिर सरकारी कार्यालय सभी जगह हर काम बिजली से ही हो रहा है. ऐसे में अगर एक आम आदमी अपने बिल का भुगतान नहीं करता है तो बिजली विभाग के द्वारा उसका घर का मीटर उतार लिया जाता है और वह अंधेरे में रहने को मजबूर हो जाता है. लेकिन जब बात आती है सरकारी कार्यालयों की बिजली विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर पाते.
ये भी पढ़ेंःनोएडा में मिला हापुड़ से अपह्रत नाबालिक लड़की का शव, आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
अब इसे अधिकारियों की लापरवाही कहिए या फिर सरकारी महकमे का खौफ लेकिन जो कानून सबके लिए बराबर है वो कानून सरकारी कार्यालय पर आकर दम तोड़ देता है. हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद नगर निगम की जिस पर बिजली विभाग का एक करोड़ 30 लाख रूपए का बिल बकाया है और ये बिल पिछले 2 साल का है.