दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: जन हितैषी कार्यों में बाधा पहुंचाने वाले ठेकेदार के खिलाफ की जाएगी जांच- कृष्णपाल गुर्जर

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास रूपयों की कोई कमी नहीं है, बशर्ते अधिकारी अपने से जुड़े विकास कार्यों को योजनाबद्ध रूप से पूरा करें.

district development coordination monitoring committee
कृष्णपाल गुर्जर

By

Published : Jan 19, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सैक्टर 12 में स्थित कन्वेंशन सेंटर में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बैठक में राज्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि HSIIDC के कूछ काम अधूरे रहने की वजह से उद्योगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या ठेकेदार किसी भी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने HSIIDC में चल रहे कामों को अधूरा छोड़ने और मामले को उलझाने वाले ठेकेदार द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं.

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के तत्वाधान में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी आपसी सामंजस्यता के साथ विकास कार्यों को इन्हें पूरा करें ताकि इन विकास कार्यों का लाभ आमजन को समय रहते दिया जा सके.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया खो-खो कैंप का उद्घाटन

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास रूपयों की कोई कमी नहीं है, बशर्ते अधिकारी अपने से जुड़े विकास कार्यों को योजनाबद्ध रूप से पूरा करें. उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर रखें और विकास कार्यों को अंतिम रुप दिए जाने के संबंध में तीव्रता लाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details