दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई कोरोना के सैंपल्स की संख्या

फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना के सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि अब स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के औद्योगिक क्षेत्र में जाकर कर्मचारियों के सैंपल लेगी.

Corona samples Numbers increased in Faridabad
फरीदाबाद कोरोना अपडेट फरीदाबाद न्यूज

By

Published : Oct 4, 2020, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले में कोरोना के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि औद्योगिक नगरी में कामगारों के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे. नोडल अधिकारी विकास चौधरी का कहना है कि कंपनियों में जाकर मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है.

कोरोना के सैंपलों की बढ़ी संख्या

बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. जिसको देखते हुए कोरोना पर काबू पाने के लिए कोरोना टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने का फैसला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गया है. बताया जा रहा है कि अब स्वास्थ्य विभाग की टीम कंपनियों में डोर टू डोर जाकर कोरोना टेस्ट करेगी. वहीं कंपनियों में कोविड-19 के नियमों का पालन सही से हो सके इसके लिए टीम लगाई गई हैं.

नोडल अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 59 की एक कंपनी में 350 लोगों का कोरोना टेस्ट कर इस अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में बढ़ोंतरी देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details