नई दिल्ली/फरीदाबाद: ईवीएम की सुरक्षा के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल दिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मुताबिक उनको डर है कि सरकार के दबाव में प्रशासन ईवीएम में बदलाव करके चुनाव के परिणामों पर असर डाल सकती है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं.
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डेरा डाला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 के बाहर डेरा डाला हुआ है. कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां पृथला विधानसभा की ईवीएम के निगरानी के लिए बैठे हैं. इन कार्यकर्ताओं के मुताबिक जिस तरह से ईवीएम के बदलने की खबरें आती हैं, वैसा कुछ कहीं यहां ना हो इसलिए उन्होंने अपनी ड्यूटी यहां लगा रखी है.