दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कांग्रेस को ईवीएम की छेड़छाड़ का डर, 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात कार्यकर्ता - faridabad news

हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डर है कि ईवीएम के साथ छेड़खानी की जा सकती है.

congress worker monitoring evm outside the strong room faridabad

By

Published : Oct 22, 2019, 9:09 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: ईवीएम की सुरक्षा के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल दिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मुताबिक उनको डर है कि सरकार के दबाव में प्रशासन ईवीएम में बदलाव करके चुनाव के परिणामों पर असर डाल सकती है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं.

कांग्रेस को ईवीएम की छेड़छाड़ का डर

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डेरा डाला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 के बाहर डेरा डाला हुआ है. कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां पृथला विधानसभा की ईवीएम के निगरानी के लिए बैठे हैं. इन कार्यकर्ताओं के मुताबिक जिस तरह से ईवीएम के बदलने की खबरें आती हैं, वैसा कुछ कहीं यहां ना हो इसलिए उन्होंने अपनी ड्यूटी यहां लगा रखी है.

24 तारीख तक दिन-रात यही रहेंगे- कांग्रेसी कार्यकर्ता

जिस स्ट्रांग रूम के बाहर ये लोग बैठे हैं, वहां पृथला विधानसभा की ईवीएम रखी गई है. इन कार्यकर्ताओं ने यहां पर शिफ्ट के हिसाब से अपनी जिम्मेदारी लगा रखी है. इनका कहना है कि 24 तारीख तक यह लोग दिन-रात यहीं डेरा लगाए रखेंगे.

ईवीएम में गड़बड़ी की खबरों को लेकर कई बार विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती रही हैं. हालांकि सरकार और प्रशासन ईवीएम में किसी भी गड़बड़ी को अब तक नकारती आई हैं. गौरतलब है कि सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न हुआ. नजीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details