नई दिल्ली/ फरीदाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के आरटीओ ऑफिस सीएम मनोहर लाल के आदेश पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार फरीदाबाद आरटीओ में चल रही अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद सीएम के आदेश के बाद सीएम स्क्वॉयड ने छापेमारी कर अधिकारियों पर कार्रवाई की है.
सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड ने फरीदाबाद RTO ऑफिस में की छापेमारी - सीएम फ्लाइंग स्क्वायड
राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड की टीम ने छापेमारी की. फरीदाबाद में स्थित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर की गई छापेमारी में करीब दो घंटे तक फाइल खंगाली गई. डीएसपी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर ये छापेमारी की गई है.
2 घंटे तक खंगाला रिकॉर्ड
डीएसपी सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड अधिकारी देवेंद्र यादव ने बताया कि फ्लाइंग की टीम फरीदाबाद आरटीओ ऑफिस सुबह करीब 9 बजे पहुंच गई और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों के रिकॉर्ड को खंगाले गए. जिसके बाद ऑफिस में मौजूद सभी फाइलों के रिकॉर्ड को चेक किया गया. उन्होंने बताया कि करीब 2 घंटे तक ऑफिस में मौजूद रिकॉर्ड को खंगाला गया है.
उपस्थिति दर्ज करने वाले रजिस्टर की होगी जांच
डीएसपी सीएम फ्लाइंग देवेंद्र यादव का कहना है कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर ये छापा मारा गया है और कर्मचारियों की उपस्थित दर्ज करने वाले रजिस्टर से लेकर अन्य फाइलों की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि जो भी अनियमितताएं पाई गई हैं, उसकी रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और आरोपी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.