नई दिल्ली/पलवल:जनगणना वर्ष 2021 को लेकर लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला जनगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस बार जनगणना का कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है. ताकि जनगणना के कार्य को ठीक प्रकार से किया जा सके और जनगणना के आधार पर लोगों के लिए योजनाएं बनाई जा सके.
जनगणना निदेशालय चंडीगढ़ से ट्रेनिंग अधिकारी दिनेश कुमार रैंगर ने बताया कि जनगणना वर्ष 2021 को लेकर जिला स्तर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जनगणना के दौरान घर-घर जाकर मोबाइल ऐप पर डॉटा एकत्रित किया जाएगा. इस दौरान यदि किसी फील्ड ट्रेनर को कोई परेशानी आए तो उसका तुरंत निदान किया जा सके.