नई दिल्ली: नई दिल्ली: चुनाव आयोग की तरफ से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने BJP विधायक ओपी शर्मा को अपने पोस्ट में विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर इस्तेमाल करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
आदेश के बाद भी राजनीति में हो रहा है सेना का इस्तेमाल! BJP विधायक को EC ने भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को नोटिस जारी किया है. फेसबुक पर विंग कमांडर अभिनंदन की एक फोटो शेयर करने के मामले में ये नोटिस जारी किया गया है.
चुनाव आयोग ने पहले ही राजनीतिक दलों को कह दिया था कि कोई भी पार्टी अपने बैनर, पोस्टरों में सेना या सेना के जवान की तस्वीर का इस्तेमाल ना करें. बता दें कि हाल ही में कई ऐसे पोस्टर देखने को मिले थे, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर थी.
BJP विधायक की सफाई
इलेक्शन कमीशन के नोटिस को लेकर बीजेपी विधायक ओपी शर्मा का कहना है कि फेसबुक का वो पोस्ट लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले किया गया था. साथ ही ओपी शर्मा ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि चुनाव आयोग किस तरह से काम कर रहा है.