नई दिल्ली : दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के मदनगिरी इलाके में बीती रात एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. मृतक महिला की पहचान सुधा रानी के रूप में हुई है, जो 2007 में बीजेपी के टिकट पर निगम का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
पूरी घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है, जब इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि महिला ने जो गहने पहने थे. वे सारे गहने गायब हैं. पुलिस पूरे मामले में तमाम एंगल से जांच कर रही है, लेकिन पहली नजर में यह लूट का मामला लग रहा है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि वास्तव में हत्या की क्या वजह है.
दिल्ली में गला रेतकर महिला की हत्या, भाजपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव - मदनगिरी में महिला की हत्या
दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के मदनगिरी इलाके में बीती रात एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. मृतक महिला की पहचान सुधा रानी के रूप में हुई है, जो 2007 में बीजेपी के टिकट पर निगम का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
woman killed