नई दिल्ली: कोरोना से मचे हाहाकार के बीच राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग का अनुमान है यहां पर आंधी और बारिश की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं. आज 1 मई से 6 मई तक आसमान में गरज और चमक के साथ आंधी और बारिश होने की उम्मीद है.
शनिवार से हो रही इस शुरुआत में विभाग का अनुमान है कि यहां दिन में बादल छाए रहेंगे. सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में विभाग की भविष्यवाणी का असर देखने को मिलेगा. वही शाम को दिल्ली के अधिकतर जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश हो सकती है.
नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
उधर, अधिकारियों का मानना है कि आंधी और बारिश की स्थिति के बावजूद राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. यहां तक कि मई महीने में गर्मी के रिकॉर्ड टूटने की आशंकाएं जताई जा रही है. अनुमान है कि अगले कुछ दिनों, राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 और 24 तो वहीं अधिकतम 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा. बारिश के चलते लोगों को राहत तो नहीं लेकिन उमस परेशानी जरूर बढ़ाएगी.