नई दिल्ली-नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो चुका है ऐसे में लोगों को इस बजट से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी. खासतौर पर व्यापारी वर्ग और मिडिल क्लास को, लेकिन बजट आने के बाद कहीं ना कहीं व्यापारी वर्ग खासा निराश नजर आ रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत में व्यापारियों ने कहा कि इस साल का बजट हमारे लिए कुछ खास नहीं है. खासतौर पर मिडिल क्लास के व्यापारियों के लिए तो कुछ भी नहीं है. एक करोड़ के लोन की जो नई नीति लागू की है वह लोन तो तब मिलेगा जब लोन चुकाने के लिए पैसे होंगे.