नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में एक चोर सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गया. पुलिस ने चोर के घर से 29 मोबाइल फोन, एक वायरलेस सेट, एक पानी मीटर, दो पानी मोटर्स बरामद किये हैं. इस वारदात में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर
शिकायतकर्ता हरि ओम ने सराय रोहिल्ला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि जब उनका परिवार सुबह सोकर उठा तो घर में सामान इधर-उधर बिखरा था. जिसके बाद उन्हें पता लगा कि उनके घर में रखे मोबाइल फोन चोरी हो चुके हैं.
लाखों की फोन बरामद
इसके बाद एसएचओ लोखेन्दर सिंह की देखरेख में कांस्टेबल जितेन्द्र और रईस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी शुरू की तो पुलिस ने पाया कि एक संदिग्ध व्यक्ति हरि ओम के घर में घुसा था. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोर को धर दबोचा और इसके पास से चोरी की मोबाइल फोन भी बरामद हो गए. इस चोर की पहचान विजय के रूप में हुई है. चोर विजय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह मोबाइल फोन बेचने के उद्देश्य से बाहर निकला था. परंतु लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद होने के कारण वैसा नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.