नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस का असर लगातार फैलता जा रहा है. इस बीच अब दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी कवरेज में शामिल सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है. आज टेस्ट शुरू भी हो गए हैं.
पटेल नगर: दिल्ली सरकार के शिविर में हो रहा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट
दिल्ली के पटेल नगर में स्थित दिल्ली सरकार के शिविर में COVID 19 के लिए मीडिया कर्मियों का परीक्षण किया जा रहा है.
पत्रकारों का कोरोना टेस्ट
बता दें कि दिल्ली के पटेल नगर में स्थित दिल्ली सरकार के शिविर में COVID 19 के लिए मीडिया कर्मियों का परीक्षण किया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि, ‘मीडिया के मेरे दोस्तों, मीडियाकर्मियों के लिए कोविड टेस्ट सेंटर में टेस्ट शुरू हो गए हैं. आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं’.