दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

JNU प्रशासन ने 6 छात्रों को किया निष्कासित, 26 दिसंबर तक का दिया समय - जेएनयू छात्रसंघ

जेएनयू में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुलपति पर हमला करने और कार्यालय में तोड़फोड़ करने के लिए दोषी ठहराते हुए 6 छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है.

JNU administration expelled 6 students
JNU से 6 छात्र निष्कासित

By

Published : Dec 24, 2019, 10:40 AM IST

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुलपति पर हमला करने और कार्यालय में तोड़फोड़ करने के लिए दोषी ठहराते हुए 6 छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है. वहीं जेएनयू छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय को प्रतिशोध में लिया गया कदम बताया है.

JNU से 6 छात्र निष्कासित
बता दें कि छात्रों द्वारा कुलपति के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ और कुलपति पर हमले की जांच में सीसीटीवी कैमरे की मदद से 6 छात्रों की पहचान कर ली गई है, उन छात्रों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए जेएनयू प्रशासन ने उन्हें तत्काल रुप से विश्वविद्यालय से निष्कासित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

बता दें कि गौतम शर्मा, मणिकांत पटेल को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है जबकि आधी राज नायर को कमरा छोड़ने के लिए 24 दिसंबर तक का समय दिया गया है. वहीं प्रतीक उठे और शशिकांत त्रिपाठी को 26 दिसंबर तक हॉस्टल छोड़ने की मोहलत दी गई है.

छात्रों पर कर रहा कार्रवाई

वहीं जेएनयू छात्रसंघ के उपाध्यक्ष साकेत मून ने कार्रवाई पर कहा है कि जेएनयू प्रशासन का झूठा आरोप है. उन्होंने कहा कि जब प्रशासन सीधे तरीके से विरोध नहीं रुकवा सका तो अब इस तरह से छात्रों को दंडित कर बाकी छात्रों पर मानसिक दबाव बनाने और डराने का प्रयास कर रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details