दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 4, 2022, 9:30 PM IST

ETV Bharat / city

अवैध हथियार सप्लाई करने वाले इंटर-स्टेट सिंडिकेट का खुलासा, सप्लायर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार करते हुए अवैध हथियार सप्लाई (Illegal arms supply) के इंटरस्टेट सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के धौलपुर निवासी ध्रुव उर्फ पप्पी के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: स्पेशल सेल पुलिस (special cell police) ने अवैध हथियार सप्लाई (Illegal arms supply) के इंटर-स्टेट सिंडिकेट का खुलासा करते हुए अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है. वह मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप लेकर दिल्ली में अपने सहयोगियों को उसकी डिलीवरी करने पहुँचा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान ध्रुव उर्फ पप्पी के रूप में हुई है. वह राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है. आरोपी के पास से 10 सेमी-आटोमैटिक पिस्टल, 02 सिंगल शॉट पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अवैध हथियारों के सप्लायरों पर लगाम लगाने के लिए एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में स्पेशल सेल साउथर्न रेंज के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. स्पेशल सेल नॉर्दन रेंज की टीम पंजाब और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों के अवैध हथियारों के सप्लायरों और उनके सहयोगियों के बारे में जानकारियां जुटाने में लगी हुई थी. लगातार उनकी निगरानी की जा रही थी. इसी क्रम में उन्हें ध्रुव उर्फ पप्पी नाम के शख्स के बारे में पता चला जो अपने सहयोगियों के साथ मिल कर अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त है.जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस लगा कर उसके बारे में जानकारियों को विकसित किया. लगातार 02 महीनों के निरंतर प्रयास के बाद पुलिस को 02 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि ध्रुव उर्फ पप्पी नाम का कुख्यात आर्म्स ट्रैफिकर शाम के वक़्त फरीदाबाद रोड पर आली गाँव की तरफ जाने वाली टर्निंग के पास, अपने सहयोगी को अवैध हथियार और कारतूस की सप्लाई देने के लिए आने वाला है.

जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम फरीदाबाद रोड के टर्निंग पर ट्रैप लगा कर सप्लायर का इंतजार करने लगी. लगभग साढ़े 06 बजे बैग लेकर आरोपी वहां पहुंचा और किसी का इंतजार करने लगा. थोड़ी देर इंतज़ार के बाद जैसे ही वह वहां से जाने को हुआ, पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके बैग की तलाशी में 10 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, 02 सिंगल शॉट पिस्टल और 12 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में भेज दिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एमपी के खरगौन के कुख्यात हथियार निर्माता और सप्लायर से उसने हथियारों के खेप ली थी. आगे उसने बताया कि पिछले 03 सालों से वह दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और यूपी वेस्ट के इलाकों में हथियारों की सप्लाई कर रहा है. शुरुआत में वह राजस्थान में ही हथियारों की सप्लाई करता था, लेकिन बाद में उसने अपने नेटवर्क को विकसित किया और कई राज्यों में हथियारों की सप्लाई करने लगा.

आरोपी के खुलासा किया कि वो एमपी के खरगौन से 10 हजार रुपये में सेमी ऑटोमैटिक और 03 हजार रुपये में सिंगल शॉट पिस्टल खरीदता था, जिसे वो आगे गैंगस्टर और हार्डकोर क्रिमिनल्स को क्रमशः 25 हजार और 06 हजार रुपये में बेच देता था. उसने ये भी खुलासा किया कि पंजाब के एक गैंगस्टर को भी उसने हथियारों की डिलीवरी दी थी. पिछले 03 सालों में उसने दिल्ली-एनसीआर में 400 से भी ज्यादा अवैध हथियारों की सप्लाई की है.

ये भी देखें: अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगे उसने बताया कि इससे पहले वो 05 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. जिनमें यूपी और राजस्थान में डकैती के 04 और हथियारों की सप्लाई का 01 मामला शामिल है. आरोपी ने 2019 में अपने 5-6 साथियों के साथ मिल कर 50 लाख के खाद्य तेल से भरे ट्रक को यूपी के आगरा में गन पॉइंट पर लूट लिया था. इसके अलावा ये राजस्थान के 03 हाउस रॉबरी के मामले में भी आरोपी रहा है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की सप्लाई के सिंडिकेट में शामिल इसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details