नई दिल्ली: गरीबों को बांटने के लिए स्कूलों में रखे अनाज सड़ रहे हैं. ताजा मामला घोंडा का है, जहां बोरियों में रखा 25 हजार किलो अनाज सड़ गया है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रहने वाले ऐसे लोगों को राशन दिए जाने का एलान किया था, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. जिसके बाद सोमवार से स्कूलों से राशन बंटना भी शुरू हो गया. इससे पहले भी अनाज सड़ने की खबरें महरौली से आई थी, जिसे ETV BHARAT ने प्रमुखता से दिखाया था. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा में मौजूद निगम के स्कूलों में सैकड़ों बोरी सड़े हुए अनाज की सूचना पर विधायक अजय महावर स्कूल जा पहुंचे.
निगम के कई स्कूलों में पिछले साल लॉकडाउन के दौरान आया सैकड़ों बोरी अनाज सड़ रहा है. दिल्ली की घाेंडा विधानसभा (Delhi Ghonda Assembly) के स्कूलों में 25 हजार किलो से ज्यादा सड़े हुए अनाज (Rotten grain) की बोरियां मिली हैं. स्कूल में पहुंचे भाजपा विधायक अजय महावर (Ajay Mahawar) ने इन सड़े हुए अनाज दिखाते हुए एक ट्विट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर आरोप लगाए हैं. साथ ही अजय महावर ने इस मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है.
सड़ा-गला और कीड़े लगा हुआ अनाज निकला
दिल्ली सरकार (Arvind kejriwal) ने दिल्ली में रहने वाले ऐसे लोगों को राशन (Ration distribution) दिए जाने का एलान किया था, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. इसके बाद सोमवार से स्कूलों से राशन बंटना भी शुरू हो गया. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा में मौजूद निगम के स्कूलों में सैकड़ों बोरी सड़े हुए अनाज की सूचना पर विधायक अजय महावर (Ajay Mahawar) स्कूल जा पहुंचे. विधायक यह देखकर दंग रह गए कि निगम के कई स्कूलों में पिछले साल लॉकडाउन के दौरान आया सैकड़ों बोरी अनाज सड़ रहा है. विधायक ने एक-एक करके कई बोरियां खुलवाईं, जिसमें से सड़ा गला और कीड़े लगा हुआ अनाज निकला.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप
इस मौके पर भाजपा विधायक अजय महावर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को यह सड़ा हुआ अनाज दिखाते हुए एक ट्वीट कर कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि पिछले साल मई-जून में आया अनाज स्कूलों में सड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनकी विधानसभा के स्कूलों से 25 हजार किलो से ज्यादा सड़ा अनाज मिला है. उन्होंने कहा कि वह इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएंगे. चाहे कोई भी इसके लिए दोषी मिले उस पर कार्रवाई की जाएगी.