नई दिल्ली:द्वारका डिस्ट्रिक्ट के वाहन चोरी निरोधक दस्ते की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम अश्विनी कुमार है. उसके पास से पुलिस टीम ने कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
गुड्डू गैंग का मेंबर हथियार के साथ गिरफ्तार ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश गुड्डू गैंग का एक्टिव मेंबर भी है. आरोपी को एसीपी जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में इंस्पेक्टर रामकिशन यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, करतार, रणधीर, हेड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल अरुण की टीम ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके तिहाड़ जेल भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर पहले से हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंबलिंग के मामले उत्तम नगर, डाबड़ी और रनहौला थानों में दर्ज हैं.