नई दिल्ली: छतरपुर मंदिर के कपाट खुलने के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां भक्तों की सुरक्षा के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
छतरपुर मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु - temple open for devotees
कोरोना महामारी के चलते करीब 75 दिनों बाद सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में दक्षिणी में छत्तरपुर मंदिर के कपाट भी खोल दिए गए हैं.
छतरपुर मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ठोस कदम
इस दौरान दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया. ईटीवी भारत की टीम जब छतरपुर मंदिर पहुंची तो देखा यहां भक्तों को बीमारी से बचाने के लिए मंदिर कमेटी द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं. श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवा या जा रहा है.