नई दिल्लीः लक्ष्मी नगर विधानसभा से कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा ने एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर शर्मा ने कहा कि अब जनता झूठे वादे में फंसने वाली नहीं है.
लक्ष्मी नगर विधानसभा: कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा ने किया नामांकन - Delhi Assembly Elections
कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा ने लक्ष्मी नगर विधानसभा से एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हरिदत्त शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को झूठे लोक-लुभावने वादे के बीच में रखा. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित सरकार के विकास कार्यों को याद कर रही है.
'झूठे वादे में फसने वाली नहीं जनता'
हरिदत्त शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को झूठे लोक-लुभावने वादे के बीच में रखा. दिल्ली की जनता एक बार इनके झूठे वादे में आ गई. लेकिन अब जनता झूठे वादे में फंसने वाली नहीं है. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित सरकार के विकास कार्यों को याद कर रही है.
'नारकीय हालत में रह रहे लोग'
हरिदत्त शर्मा ने कहा कि आप सरकार ने लक्ष्मी नगर इलाके में कुछ नहीं किया, गालियां टूटी है, पार्किंग की सुविधा नहीं है, सीवर जाम है, गलियों में सीवर का पानी जमा रहता है, पीने का पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है. इस तरह लक्ष्मी नगर की हालत नारकीय हो गई है. शर्मा ने कहा कि इलाके के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से आग्रह कर के उन्हें उम्मीदवार बनाया है, जनता उन्हें जरूर जिताएगी.