दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में साइकिल रैली निकालकर डॉक्टरों ने दिया स्वस्थ रहने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के 200 से अधिक डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वस्थ रहने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन दिल्ली की ओर से आयोजित ये रैली यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (University College of Medical Sciences) यूसीएमएस से होकर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल तक निकाली गई.

दिल्ली में साइकिल रैली निकालकर डॉक्टरों ने दिया स्वस्थ रहने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दिल्ली में साइकिल रैली निकालकर डॉक्टरों ने दिया स्वस्थ रहने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By

Published : Sep 19, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए दिल्ली के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरोंऔर मेडिकल छात्रों (doctors and medical students) ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (University College of Medical Sciences) यूसीएमएस से होकर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल तक साइकिल रैली निकाली. अपने सुरक्षा उपकरणों के साथ दिल्ली और इसके बाहरी इलाके के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के 200 से अधिक डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने इस साइकिल रैली में भाग लिया. इसका आयोजन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (National Medicos Organization) दिल्ली प्रांत की ओर से किया गया था.

ये भी पढ़ें :-AIIMS के डॉक्टरों ने कर दिया कमाल, मजदूर को मिला सही सलामत 'हाथ'

स्वस्थ जीवन शैली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश :मेडिकल छात्र 18 सितंबर को रविवार की सुबह सड़क पर उतरे. डॉ संजय राय (अध्यक्ष, एनएमओ दिल्ली), डॉ मुकेश नागर (सचिव, एनएमओ दिल्ली) और डॉ अभिषेक गर्ग (कोषाध्यक्ष, एनएमओ दिल्ली) के निर्देशन में आयोजित यह रैली यूसीएमएस से शुरू होकर आरएमएल तक पहुंची. स्वस्थ जीवन शैली, पतली होती ओजोन परत की रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया था.

दिल्ली में साइकिल रैली निकालकर डॉक्टरों ने दिया स्वस्थ रहने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश.

वरिष्ठ चिकित्सकों ने बढ़ाया उत्साह :यूसीएमएस में मुख्य अतिथि डॉ अरुणा वाणीकर (अध्यक्ष, यूजी बोर्ड, एनएमसी), एमएएमसी में डॉ पी.एन. पांडे (निदेशक प्रोफेसर और प्रमुख, न्यूरोसर्जरी विभाग, एमएएमसी), एलएचएमसी में डॉ वीरेंद्र कुमार (निदेशक प्रोफेसर, बाल रोग, निदेशक एलएचएमसी) और आरएमएल में श्री एस.पी. सिंह (संसद सदस्य और मुंबई पुलिस में पूर्व आयुक्त) ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करके सभी का उत्साह बढाया.

साइकिल चलाने के लिए जागरूक करना भी मकसद :यातायात पुलिस ने सड़कों पर यातायात को नियंत्रित करके रैली के लिए सुरक्षित मार्ग बनाया एवं साइकिल चालकों का मार्ग दर्शन किया. रैली का समापन समूह फोटो, प्रमाण पत्र वितरण और रैली के बाद भोजन के साथ हुआ. नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित साइकिल रैली के संबंध में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ सर्वेश पांडे ने बताया कि यह रैली सुबह 7 बजे दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल के पास से रवाना हुई और करीब 10 बजे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची.

उन्होंने बताया कि रैली का मकसद साइकिल चलाने के बारे में भी लोगों को जागरूक करना था. उन्होंने कहा कि इससे दिल की मांसपेशियों के साथ जोड़ भी मजबूत होते हैं. यह शरीर के विभिन्न अंगों के बीच बेहतरीन तालमेल बनाने के लिए जरूरी है. इस दौरान एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर संजय राय ने बताया कि व्यक्ति को रोज सुबह उठकर 15 मिनट से 30 मिनट तक व्यायाम और योग करना चाहिए.


डॉक्टरों की तरफ से इस रैली के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया कि किस तरह से हम अपने आप को फिट रख सकते हैं. साइकिल चलाने से कई फायदे हैं. इससे कई बीमारियां खुद दूर भाग जाएंगी. इसका मकसद समाज को अच्छा मैसेज ये देना है कि स्वस्थ रहने के लिए साइकिल कितनी जरूरी है.

ये भी पढ़ें :-बिहार में देश का पहला लाइव रोबोटिक सर्जरी, दुनिया भर के हजारों डॉक्टरों ने जुड़कर LIVE देखा

Last Updated : Sep 19, 2022, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details