दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'लाइसेंसिंग वेंडरो के लाइसेंस कानूनी उत्तराधिकारी को स्थानांतरित किए जाएं' - कोरोना वायरस

एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर गुप्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा केटरिंग सी 2010 और 2017 में किए गए प्रावधानों के अनुसार भारतीय रेल के सभी मंडलों में कानूनी उत्तराधिकारी के नाम लाइसेंस स्थानांतरित किए जा रहे हैं. लेकिन उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में लइसेंसियो की मृत्यु के बाद नियुक्ति कानूनी उत्तराधिकारी के नाम लाइसेंस स्थानांतरित नहीं किया गया है.

All India Railway Catering and Welfare Association has written a letter to Railway General Manager about licensing vendors
अखिल भारतीय रेलवे खान-पान वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर रेलवे लाइसेंसी वेंडर रविंदर गुप्ता रेलवे महाप्रबंधक कोरोना वायरस लॉकडाउन

By

Published : Jun 24, 2020, 9:13 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय रेलवे खान-पान वेलफेयर एसोसिएशन ने उत्तर रेलवे का ध्यान लाइसेंसी वेंडरों की ओर खींचा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर गुप्ता ने पत्र लिखकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से अपील की है कि भुखमरी के शिकार लाइसेंसी वेंडरों के लाइसेंस को कानूनी उत्तराधिकारी के नाम स्थानांतरित किया जाए. इससे कोरोना काल में परेशान वेंडरों की परेशानी कम होगी.

'लाइसेंस लेने के लिए काट रहे चक्कर'

एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर गुप्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा केटरिंग सी 2010 और 2017 में किए गए प्रावधानों के अनुसार भारतीय रेल के सभी मंडलों में कानूनी उत्तराधिकारियों के नाम लाइसेंस स्थानांतरित किए जा रहे हैं. लेकिन उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में लइसेंसियो की मृत्यु के बाद नियुक्ति कानूनी उत्तराधिकारी के नाम लाइसेंस स्थानांतरित नहीं किया गया है.

जबकि नियुक्त कानूनी उत्तराधिकारी अपने नाम लाइसेंस स्थानांतरण के लिए प्रार्थना पत्र काफी पहले दे चुके हैं. वह प्रार्थना पत्र महाप्रबंधक के कार्यालय में 8-9 महीने से लंबित हैं. इसे पाने के लिए प्रभावित परिवार महाप्रबंधक के चक्कर काट रहे हैं.

'कोरोना काल में बढ़ी परेशानी'

रविंदर गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचाया है. ऐसे में प्रभावित परिवारों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. लाइसेंसी वेंडर, जिनकी मृत्यु हो गई है.

उनके परिवार के कानूनी उत्तराधिकारी को लाइसेंस के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इसलिए महाप्रबंधक से ऐसे लोगों को लाइसेंस जारी कर बंद यूनिट को चालू करने की मांग की गई है.

24 घंटे में दर्ज हुए रिकॉर्ड केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3947 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

इससे पहले 20 जून को 3630 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या थी. लेकिन आज आए आंकड़े ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है. इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 66,602 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details