दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 31, 2020, 7:16 PM IST

ETV Bharat / city

BJP के चंगुल से पुलिस कमिश्नर को निकालने की लड़ाई लड़ेगी AAP: राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जब से पार्टी किसानों के समर्थन में उतरी है, तब से भाजपा के लोग डरा धमका रहे हैं और हमले करा रहे हैं. इस मुद्दे पर पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

AAP MLA Raghav chaddha PC on BJP and Delhi Police
राघव चड्ढा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि जब से हमने किसानों के हक में लड़ाई शुरू की है, तब से भाजपा के नेता हमें डरा-धमका रहे हैं और हमपर हमले करा रहे हैं. राघव ने कहा कि इसकी शुरुआत तब हुई, जब सीएम केजरीवाल ने 9 स्टेडियम को जेल बनाने का केंद्र का प्रस्ताव खारिज कर दिया.

पुलिस कमिश्नर को निकालने की लड़ाई लड़ेगी AAP



'सीएम को कराया नजरबंद'

राघव चड्ढा ने कहा कि हमने किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की, रहने की व्यवस्था की और अब वाईफाई की सुविधा दे रहे हैं और इन सबसे भाजपा बैखलाई हुई है. राघव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सबसे पहले सीएम को उनके घर में नजरबंद कराया, डिप्टी सीएम के घर पर तोड़फोड़ कराई और फिर जल बोर्ड मुख्यालय पर हमला कराया.


'जल बोर्ड आकर धमकाया'

जल बोर्ड मुख्यालय पर भाजपा के प्रदर्शन के दौरान हुए तोड़फोड़ का जिक्र करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने आकर मेरा ऑफिस तोड़ा और मुझे धमकाया कि केजरीवाल को समझा दो, किसानों का साथ न दे. राघव ने यह भी कहा कि भाजपा वालों में दक्षिणी दिल्ली के हमारे एक कार्यकर्ता पर हमला कराया है, उसकी आंखें फोड़ दी है.



'आतिशी के घर के सामने खड़ी की गाड़ियां'

राघव चड्ढा ने बिना नाम लिए दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूडी को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा कि हमारी कालकाजी की विधायक आतिशी के घर के बाहर बीती रात घण्टों दो गाड़ियां खड़ी रहीं. राघव ने कहा कि उन गाड़ियों पर संसद में एंट्री वाला स्टिकर लगा था. राघव ने कहा कि लगातार हो रहे इन हमलों को लेकर हमने पुलिस कमिश्रर से मिलने का समय मांगा है.



'मिलने का समय नहीं दे रहे कमिश्नर'

आपको बता दें कि आतिशी में भी पुलिस कमिश्नर से मिलने का समय मांगा है. राघव ने कहा कि पुलिस कमिश्नर मिलने का समय नहीं दे रहे, वे भाजपा के दबाव में हैं. राघव ने कहा कि हम अब पुलिस कमिश्नर को भाजपा के चंगुल से निकालने की लड़ाई लड़ेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए राघव ने कहा कि भाजपा जिस तरह की विद्वेष की राजनीति कर रही है, उससे अटल जी की आत्मा को चोट लगती होगी.

ये भी पढ़े:-राघव चड्ढा का हरियाणा पर आरोप, कहा- यमुना में गंदगी फैला रही खट्टर सरकार


'एलजी कराएं पुलिस की जिम्मेदारी का अहसास'

उन्होंने कहा कि अटल जी हमेशा राजनीतिक भाईचारे की बात करते थे. राघव ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के किसी भी व्यक्ति पर हमला होता है, तो उसकी जिम्मेदार भाजपा होगी. राघव ने कहा कि जब दिल्ली में चुने हुए प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब बम उपराज्यपाल से मिलेंगे और कहेंगे कि वे पुलिस को उसकी जिम्मेदारी का अहसास कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details